logo

भोपाल लोकायुक्त टीम का एक्शन, विदिशा में पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा।

विदिशा। भोपाल लोकायुक्त की टीम ने विदिशा के सिरोंज जिले में बड़ी कार्रवाई की। लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए सिरोंज में पदस्थ पटवारी विकास जैन को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। पटवारी ने शिकायतकर्ता से जमीनी मामले को सुलझाने के एवज में पैसों की मांग की थी। जिसकी शिकायत पीड़ित राम प्रसाद कुशवाह ने भोपाल लोकायुक्त में की। फरियादी की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की।
रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि परदा निवासी रामप्रसाद कुशवाहा ने कुछ दिनों पहले ही भोपाल लोकायुक्त में शिकायत की थी। जहां फरियादी राम प्रसाद ने बताया कि पटवारी विकास जैन द्वारा उनके जमीनी मामले को सुलझाने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है। उसी के तहत गुरुवार को जब राम प्रसाद कुशवाहा दस हजार रुपए की रिश्वत लेकर पटवारी विकास जैन के घर पहुंचे, तो भोपाल लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पटवारी को पकड़ लिया।
जमीन मामले को सुलझाने के एवज में मांगी रिश्वत
लोकायुक्त भोपाल की इंस्पेक्टर रजनी तिवारी ने बताया कि 'पर्दा गांव के मथरा प्रसाद के पास खेती की जमीन है। उसके रकवे में कुछ गड़बड़ी है, मथरा के पैरों में चोट लगी हुई है, वह बहुत ज्यादा चल फिर नहीं पाता है। पिछले 1 साल से वह पटवारी विकास जैन के चक्कर लगा रहा है कि मेरे रकवे में सुधार करवा दीजिए, बार-बार परेशान हो रहा था. जिसके बाद उसने अपने समधी से रकवा में संशोधन करवाने की बात कही। जिसके बाद परिजन राम प्रसाद पटवारी विकास जैन के पास पहुंचा.

0
1163 views